Top 3 Engineering Courses in 2024: बेहतर भविष्य के लिए करे Engineering के ये 3 कोर्स सैलरी 20 लाख तक।

12वी के बाद सभी के मन में यह रहता है की कौन सा कोर्स करे जिससे हमारा भविष्य अच्छा हो जिससे आय का अच्छा स्रोत हो लाइफ भी सेट हो जाय तो आइए जानते है कौन है वो टॉप 5 कोर्स इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कही और जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

इंजीनियरिंग क्या है।Engineering in Hindi

Engineering एक डिग्री प्रोगराम है।इसमें आपको विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट उत्पादन ,जांच, और मूल्यांकन करना होता है।इसके अलावा Engineering में आपको मशीनों को बनाना ,उसको डिजाइन करना उसकी कार्य प्रणाली को और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैंडिडेट अच्छी सैलरी और अच्छे प्रोफाइल की चाह मन में रखते हैं. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कई ऐसे कोर्स हैं जो भविष्य में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान कर सकते हैं. इंजीनियरिंग फील्ड के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि इंजीनियरिंग की कुछ ब्रांच का स्कोप कभी कम नहीं होगा बल्कि समय के साथ इन इंजीनियरिंग फील्ड की डिमांड पहले से और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

Top Engineering course

(1) Chemical Engineering

इंजीनियरिंग आज के समय का सबसे प्रचलित कोर्स है. केमिकल का उपयोग हर इंडस्ट्री में किसी न किसी लिए किया ही जाता है . इस दृष्टि से देखा जाये तो भविष्य में भी इसका स्कोप बढ़ने वाला है. इंजीनियरिंग के कैंडिडेट्स के लिए ये अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स है.

क्या है केमिलकल इंजीनियरिंग ?
केमिकल इंजीनियरिंग में रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान और गणित के कैल्कुलेशन से किसी भी रॉ मटेरियल को उपयोगी वस्तु में बदलने का काम किया जाता है. इसके अतिरिक्त केमिकल इंजीनियरिंग से रासयनिक पौधे में काम में आने वाले की डिजाइनिंग और प्रोसेसिंग करना है .

सैलरी

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना अनुमानित सैलरी
एनालिटिकल केमिस्टINR 3.60 लाख – 9.79 लाख
एनवायरमेंटल इंजीनियरINR 4.50 लाख – 10 लाख
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरINR 4.10 लाख – 9.89 लाख
मटेरियल इंजीनियरINR 6.25 लाख – 20 लाख
माइनिंग इंजीनियरINR 5.26 लाख -15 लाख
लेक्चररINR 3.52 लाख – 10 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजरINR 8.72 लाख – 18 लाख
एग्रीकल्चरल केमिस्टINR 4.15 लाख – 12 लाख

2.Petrolium Engineering

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग नयी तरह की इंजीनियरिंग फील्ड में से एक है. हालांकि नए इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स इस क्षेत्र को लेकर आकर्षित रहते हैं. ये ऑयल और गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन की दुनिया में यह इंडस्ट्री सबसे आगे है . एक सर्वे के मुताबिक वर्ष 2026 तक रोजगार की दुनिया में इस इंडस्ट्री में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है.

सैलरी

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी
ड्रिलिंग इंजीनियरINR 14 लाख -16 लाख
प्रोडक्शन इंजीनियरINR 3 लाख -5 लाख
ऑफशोर ड्रिलिंग इंजीनियरINR 7 लाख -9 लाख
चीफ पेट्रोलियम इंजीनियरINR 19 लाख -21 लाख
कम्प्लीशंस इंजीनियरINR 3 लाख -5 लाख
माइनिंग और जियोलाजिकल इंजीनियरINR 4 लाख -5 लाख
पेट्रोलियम जियोलॉजिस्टINR 8 लाख -10 लाख

(3) Machine Learning Engineering

मशीन लर्निंग Engineering, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हिस्सा है। भविष्य के लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्सेज की सूची में शीर्ष उल्लेखों में से एक, मशीन लर्निंग उन छात्रों के बीच एक लोकप्रिय क्षेत्र विकल्प बन रहा है, जो एनालिटिकल सॉफ्टवेयर और डेटा विज्ञान का उपयोग करके अत्यधिक सुसज्जित मशीनों को डिजाइन करना चाहते हैं। मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग कोर्स छात्रों को आवश्यक कौशल सिखाता है ताकि वे ऐसे प्रोग्राम तैयार और बना सकें जो मशीनों को मैन्युअल रूप से ऐसा करने के लिए निर्देशित किए बिना स्पेसिफिक कार्य कर सकें। 

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी
डाटा साइंटिस्टINR 3.68 लाख-20 लाख
मशीन लर्निंग इंजीनियरINR 3.10 लाख-20 लाख
सीनियर डाटा साइंटिस्टINR 10 लाख-30 लाख
सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 3.1 लाख-20 लाख
लीड डाटा साइंटिस्टINR 10 लाख-50 लाख
डाटा एनालिस्टINR 2.47 लाख-10 लाख
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 5.76 लाख-20 लाख

Leave a Comment