Hyundai i20 sportz (O) Lunch in India at 8.73 laks

Hyundai i20 Sportz Specification

Hyundai i20 Sportz: मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का नया Sprotz (ऑप्शनल) वैरिएंट भारत में लंच कर दिया है जो सिंगल और डबल -कलर ऑप्शन के साथ मैनुअल गेयर बॉक्स के साथ आएगा।नए वैरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपए रखी गई है।

Hyundai i20 Sportz Feature

कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है ।इसके टॉप वैरिएंट में रीयर पार्किंग, कैमरा ,और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमेटिक हैंडलैंप फीचर भी मिलते है

Hyundai i20 Sportz Design

डिजाइन की बात करे तो इसके फ्रंट में न्यू पैरामिट्रिक ग्रील और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ Led हैंडलैंप्स सेटअप दिया गया है ।साथ ही इसके बोनट पर 3D लोगो मिलता है ।वही कार में 16 इंच के डायमंड कट के अलाय व्हीकल दिए गए हैं जो कार को स्पोर्टजी बनाती है।

कार 6 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन के उपलब्ध है इसमें अमेजन ग्रे, एटलस ग्रे फेयरी रेड रूफ सामिल है

Hyundai i20 facelift: Interrior Design

i20 फेसलिफ्ट में नए फीचर के तौर पर USB टाइप C फास्ट चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग पैड सामिल किया गया है।इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ ,10.25 इंच टच स्क्रीन दिए गए है।और 7 स्पीकर बेस साउंड सिस्टम दिए। गए है।

और साथ ही ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर जैसे सिस्टम दिए गए है

Hyundai i20 Facelift Engine

अगर हम इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 1.2लीटर,4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।जो 83.13hp की पावर और 115 nm का टार्क जेनरेट करता है।

Hyundai i20 Safety Features

अगर इस कार के सेफ्टी फीचर की बात करे तो इसमें 40 से ज्यदा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।इसमें 6 एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक एसेबिलिटी कंट्रोल(ESC),व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट(VSM) दिए गए है।

इन कारों से है सीधा मुकाबला

i20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) से है। मारुति सुजुकी बलेनो की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 9 38 000 रुपये है। जबकि, टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत 6,59,900 रुपये है।

Leave a Comment