BA vs BSC:2024 में कौन रहेगा सही,जानिए किसमे है बेहतर भविष्य।

BA vs BSC in 2024:12वी पास करने के बाद सभी के मन में यही सवाल रहता है की क्या करे क्या न करें कुछ लोग सोचते है BA कर लेते कुछ लोग सोचते की Bsc कर लेते,आज हम यही सभी विषयों पर चर्चा करेंगे की कौन सही रहेगा आपके बेहतर भविष्य के लिए।

बीए और बीएससी में सबसे मूलभूत अंतर तो यही है कि BA(Bachelor of art) यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स ह्यूमनिटी स्ट्रीम है. जिसमें इतिहास, भूगोल, साहित्य, भाषा, राजनीति आदि पढ़ना होता है. जिन्हें लिबरल आर्ट भी कहते हैं. जबकि BSC (Bachelor of science)में साइंस के विषय जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर आदि शामिल होते हैं. हालांकि दोनों बैचलर डिग्री प्रोग्राम हैं.

BA Vs BSC

बीएससी करने के अपने फायदे हैं. बीएससी करने के बाद रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में जॉब मिल सकती है. इस कोर्स में मिला अनुभव आगे कई इंडस्ट्री और रिसर्च इंस्टीट्यूशन में अच्छी नौकरी पाने में मदद करता है. बीएससी की पढ़ाई के दौरान रिसर्च स्किल और थ्योरी नॉलेज बढ़ती है. यह रीजनिंग और क्वॉलिटेटिव स्किल्ड बनाता है.

किस पोस्ट पर कर सकते हैं काम

टीचर, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएट, लेबोरेट्री असिस्टेंट, एकेडमिक राइटर, एकेडमिक काउंसल कुछ पद हैं जिन पर ये काम कर सकते हैं. सैलरी पद और कंपनी के मुताबिक मिलती है पर बीएससी की टॉप या फेमस ब्रांच से पढ़ाई करने के बाद शुरुआत में साल के 4 से 5 लाख रुपये और बाद में 6 से 7 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.

  1. बीएससी एग्रीकल्चर – कृषि विज्ञान के बुनियादी और उन्नत पहलुओं का अध्ययन।
  2. बीएससी एक्वाकल्चर/फिशरीज साइंस – जलीय जीवों के पालन और उनके पर्यावरण के प्रबंधन का अध्ययन।
  3. बीएससी बायोकेमिस्ट्री – जीवों में रासायनिक प्रक्रियाओं का अध्ययन।
  4. बीएससी बायोइंफॉर्मेटिक्स – जैविक डेटा का विश्लेषण और इंटरप्रेटेशन करने के लिए कंप्यूटर विज्ञान का उपयोग।
  5. बीएससी डाइटिक्स – पोषण और आहार विज्ञान का अध्ययन।
  6. बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और उपकरणों के डिजाइन और विकास का अध्ययन।
  7. बीएससी फूड टेक्नोलॉजी – खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण, संरक्षण और पैकेजिंग का अध्ययन।
  8. बीएससी फॉरेंसिक साइंस – अपराध विज्ञान और न्यायिक प्रक्रिया में वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग।
  9. बीएससी फॉरेस्ट्री – वनों के प्रबंधन, संरक्षण, और सतत उपयोग का अध्ययन।
  10. बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी – चिकित्सा परीक्षणों और उपकरणों के उपयोग का अध्ययन।
  11. बीएससी माइक्रोबायोलॉजी – सूक्ष्मजीवों का अध्ययन।
  12. बीएससी नॉटिकल साइंस – समुद्री नेविगेशन, जहाज संचालन, और समुद्री सुरक्षा का अध्ययन।
  13. बीएससी नर्सिंग – स्वास्थ्य देखभाल में नर्सिंग के सिद्धांतों और प्रैक्टिस का अध्ययन।
  14. बीएससी न्यूट्रिशन – मानव पोषण और आहार संबंधी आवश्यकताओं का अध्ययन।
  15. बीएससी फिजियोथेरेपी – शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास के तरीकों का अध्ययन।
  16. बीएससी साइकोलॉजी – मानव मन और व्यवहार का अध्ययन।
  17. बीएससी जेनेटिक्स – जीन, अनुवांशिकता, और विभिन्न जीवों में विरासत के पैटर्न का अध्ययन।

BA करने के फायदे

बीए की डिग्री स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल स्किल्ड बनाने के साथ उनमें एथिकल और सॉफ्ट स्किल भी डेवलप करती है. उनकी कम्युनिकेशन और लैंग्वेज स्किल भी बेहतर होती है.

  1. सिविल सर्विसेज:
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  • भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  • भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
  • भारतीय रेलवे सेवा (IRS)
  1. शिक्षण और अकादमिक क्षेत्र:
  • प्रोफेसर
  • लेक्चरर
  • स्कूल टीचर
  • शोधकर्ता
  • शैक्षिक परामर्शदाता
  1. विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में करियर:
  • सरकारी अधिकारी
  • पॉलिसी एनालिस्ट
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में विभिन्न पद
  1. फार्मेसी:
  • फार्मासिस्ट
  • क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट
  • फार्मास्युटिकल सेल्स और मार्केटिंग
  1. बैंक जॉब:
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
  • क्लर्क
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
  • बैंक मैनेजर
  1. वित्तीय संस्थानों में करियर:
  • वित्तीय विश्लेषक
  • निवेश बैंकर
  • ऋण अधिकारी
  • वित्तीय परामर्शदाता
  • रिस्क मैनेजर

hjj

Leave a Comment