Apple iPhone 16 series leak: जानिए price,feature

iphone 16 series ; apple का नाम उन ब्रांड में शामिल है जो एक बार अपने किसी सीरीज को लॉन्च करता हैं और सभी कंपनी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाता है हालाकी 2024 के अंत तक इस फोन को लंच करने की बात की जा रही है

Apple iPhone 16 series

apple इस सीरीज में कई सारे मॉडल्स को लेकर आ रही है जैसे की

  • iPhone 16
  • iPhone 16 plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 pro Max
  • iPhone 16 SE/iPhone SE

अगर हम बात कर iphone 15 सीरीज को 2023 में इस सीरीज ने काफी धमाल मचाया था और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया था

हालाकी अब इस सीरीज का डिजाइन लीक हो गया गया जिसके लुक में काफी changes देखने को मिल रहे है

एप्पल 16 सीरीज की तस्वीरे tipser Sonny Dickson के द्वारा अपने X account पर साझा किया है

आईफोन 16 Price (अनुमानित)

प्राइस की बात करे तो aaple अपने महंगे दामों से हो मशहूर है पिछले साल iphone 15 series की कीमत लगभग 2 लाख तक पहुंच गई थी ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग Apple 16 सीरीज का प्राइस भी 79,999 रुपये या फिर इसी के आस-पास रखा जा सकता है। गौरतलब है कि उपर बताई गई कीमतें सभी आईफोंस के 128GB Storage मॉडल की है जो आईफोन 16 में भी देखने को मिल सकती है

आईफोन 16 software

samsung ,oppo ,vivo और one plus जैसे ब्रांड एंड्रॉयड का प्रयोग करते है वही apple खास iOS पर काम करता है ऐसे में कंपनी 2024 में भी अपना iOS 18 लेकर आएगी और नए एप्पल फोन को इसी मॉडल्स के साथ लॉन्च करेगी

iPhone 16 series AI Based

Samsung Galaxy S24 series ने Galaxy AI फीचर के साथ मार्केट में नई दिशा दे चुकी इसलिए कन्फर्म है की 16 series के साथ एप्पल भी AI technology की कोई अपग्रेड जरूर लेकर आएगा

iphone16 Processor

iphone 16 series

ये तो सभी जानते है iphone हर चीज सबसे अलग बनाती है क्योंकि इसका प्रोसेसर की सबसे अलग ही होगा क्योंकि एंड्रॉयस यूजर भी इस फोन का लोहा मानते है क्योंकि यह न तो हैंग करता ना लैंग करता है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग आईफोन सीरीज में Bionic A18 chip को भी पेश कर सकती है गौरतलब है की यह मोबाइल चिप multi core CPU व GPU के साथ Neural इंजन से लैस होगा

Leave a Comment