Oppo A3 Pro MediaTek Dimensity 7050 Chipset, के साथ lunch जानिए Price, Specifications

Oppo A3 Pro: oppo ने अपनी नई सीरीज का फोन Oppo A3 Pro को शुक्रवार को अपनी होम मार्केट चीन मे लंच कर दी है इस फोन को 24GB RAM (12GB+12GB) और MediaTek Dimensity 7050 के साथ लिंच किया गया है तो आइए जानते है इसका पूरा डिटेल्स विस्तार से 8GB RAM + 256GB Storage

Oppo A3 Pro Price

Oppo A3 Pro Price की बात किया जाय तो इस फोन को तीन वैरिएन्ट मे लंच किया गया है इसके 8GB RAM + 256GB Storage के माडल की प्राइस 23500 रखा गया है और इसके दूसरे माडल की बात किया जाय 12GB RAM + 256GB Storage तो इसका प्राइस 25900 रखा गया है और इसके तीसरे माडल का प्राइस 12GB RAM + 256GB Storage

Display : इसके डिस्प्ले की बात की जाय तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच फुल-एचडी+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड स्क्रीन है। कंपनी का यह भी दावा है कि फोन में 360 डिग्री एंटी-फॉल बॉडी है। 

Oppo A3 Pro

Oppo A3 Pro Processor & Memory

Processor :अगर इसके प्रोसेसर की बात किया जी तो इसमे Oppo A3 Pro MediaTek Dimensity 7050 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी68 जीपीयू दिया गया है

Memory : अगर इसके मेमोरी की बात किया जाय तो हम लोग पहले ही जन चुके है की इस फोन को तीन वैरिएन्ट मे लंच किया गया है जिसमे 8GB RAM + 256GB Storage ,12GB RAM + 256GB Storage और 12GB RAM + 256GB Storage को शामिल किया गए है

Camera & Battry

Camera: यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Battery; अगर इसके बैटरी की बात किया जाय तो इसमे 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है को शामिल किया है

Leave a Comment