GOVT JOB police :12 वी पास उम्मीदवारों के लिए खुसी की खबर है क्योंकि सब इन्स्पेक्टर सहित 2968 पदों पर भर्ती मेखले पुलिश मे निकल गया है जो भी उम्मीदवार इसकी योग्यता रखता है वो megapolice.gov. in पर जा करके कर सकते है
कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 30 अप्रैल 2024 तक का समय है.
Police Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से मेघालय पुलिस डिपार्टमेंट में कुल 2968 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
यूबी सब इंस्पेक्टर: 76 पद
अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल: 720 पद
फायरमैन (पुरुष): 195 पद
ड्राइवर फायरमैन (पुरुष): 53 पद
फायरमैन मैकेनिक: 26 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर: 205 पद
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर: 56 पद
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/ बटालियन कांस्टेबल/ एमपीआरओ जीडी/ कांस्टेबल अप्रेंटिस: 1494 पद
ड्राइवर कांस्टेबल: 143 पद
Education Qualification & Age Limit
इसके क्वालफकैशन की बात किया जी तो उम्मीदवार को 12 वी पास होने चाहिए और उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और आधिकतम आयु 27 वर्ष ते किया गया है
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
सबसे पहले मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर विजिट करें.
इसके बाद होम पेज पर नोटिस बोर्ड में रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.