LSG vs GT IPL 2024 : आज 7 अप्रैल 2024 को इस सीजन का 21 वा मैच लखनऊ और गुजरात के बीच खेला जाएगा यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा तो आए जानते है लखनऊ के पिच का है बल्लेबाज और गेंदबाज किसको मिलेगा ज्यादा मददत
Ekana stadium Pitch Report
आज 7 अप्रैल 2024 को इस सीजन का 21 वा मैच लखनऊ और गुजरात के बीच खेला जाएगा यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।यह पिच गेंदबाजी के काफी अच्छा रहता रहता है खासकर बात करे तो स्पिनर्स के लिए काफी अच्छा रहता है ,ऐसे में यह बालेबाज़ी करना ज्यादा आसान नही होता हैं क्योंकि यह की पिच काली मिट्टी की होती है पिच पर गेंदे की ग्रीप बनती है।इस पिच पर अभी तक 8 ipl मुकाबले खेले गए जिसमे से 5 पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीता है
Lucknow Weather Report
अगर लखनऊ के मौसम की बात करे तो तापमान 33 डिग्री के आस पास रहेगा। मैच के अंत तक या लगभग 27 डिग्री तक हो जायेगा । 40 ओवर मैच के दौरान 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है ,साथ ही बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकी humidity 27% से ऊपर नही जायेगी।
LSG vs GT Head to Head record
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात किया जाय तो लखनऊ हमेशा से गुजरात के खिलाफ कमजोर साबित हुई है अभी तक दोनो टीमों के बीच 4 मुकाबले हुए है जिसमे से 4 मैच गुजरात ने ही जीते है ।दोनो के बीच आखिरी मैच में सुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच घोषित हुए है
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ipl:
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, मैट हेनरी, मोहसिन खान, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी।
गुजरात टाइटंस टीम ipl:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, संदीप वॉरियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, जयंत यादव, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा।
ये भी पढ़े
- PM Vishwakarma Yojana 2024:जानिए विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन,पात्रता और लाभ के बारे मे |
- आ रहा Royal Enfield Classic 350 Bobber धमाकेदार फीचर्स के साथ
- 32MP Selfie Camera के साथ Moto G Stylus 5G 2024 हुआ लंच जानिए Specification ,Price
- आ रहा Vivo V40 Pro जानिए Specification
- दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y200 5G जल्द हो सकता है लॉन्च जानिए Specification