GT vs PBKS Pitch Report IPL: जानिए गेंदबाज या बालेबाज कौन मचाएगा धमाल

IPL 2024: आज 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात और पंजाबके बीच मुकाबला खेला जाएगा ।इस सीजन में दोनो ही टीमों का चौथा में होगा आइए जानते है कैसा रहेगा का मौसम का हाल।

IPL in अहमदाबाद

IPL 2024 में 4 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे पंजाब किंग और गुजरात टाइटन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा ।सुभमान गिल की अगुवाई वाली टीम इस सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियन को हरा कर किया था ।लेकिन बाद में sck से हर का सामना करना पड़ा था ।फिर अपने तीसरे में में srh को हराकर जोरदार वापसी किया ।

IPL

GT vs PBKS (आमने -सामने) IPL मे

IPL में इन दोनो टीमों का सिर्फ तीन बार ही सामने सामने की टक्कर हुई है। 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात ने पंजाब किंग के खिलाफ दो मैचों में जीत हासिल की है जबसे सन राइजर्स हैदराबाद केवल एक मैच में जीत दर्ज किया है

मैच सुरू होने से पहले अहदाबाद का तापमान लगभग 36 डिग्री रहेगा और पूरे खेल के दौरान लगभग यही तापमान बना रहेगा साथ ही बारिश की कोई संभावना नहीं है और हवा की गति 13 km/h रहने वाली है

कैसा रहेगा आज का पिच

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की दोनों तरह की पिच है अगर बात करे काली पिच को तो तेज गेंदबाजों को काफी मदत मिल सकती है क्योंकि उसमे उछाल होता है जाब की लाल पिच जल्द सी सुख जाती है जिससे स्पिनर को काफी मददत मिलती है

दोनो टीमों पिछले मुकाबले के अंदाज से गुजरात टिटनस को जीतने की काफी संभावना है

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड इन IPL: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो।

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड इन IPL: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋधिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार

Leave a Comment