48 इंच TV के साथ भारत मे लंच हो रही ये LUXURY कार बेडरूम जैसा है कम्फर्ट ,बुकिंग शुरू हुआ |

ज्यादा स्पेस और बेहतर क्वालिटी के लिए अपनी पहचान बनाने वाली Toyota के luxury ब्रांड LEXUS को नहीं भुला जा सकता है लेक्सस ने भारतीय बाजार मे अपनी official बुकिंग सुरू कर दी है जबरदस्त लुक और घर जैसा अहसास देना ही इस कार को अलग बनाता है

ऐसा पहली बार होगा जब लेक्सस ने इस कार को भारत मे पेश काटने का फैसला किया है

क्यों यह कार है सबसे अलग

Lexus LM की डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको 24 इंच की LED TV के साथ ज्यादा जगह साथ ही बड़ा ग्रिल और फ्रन्ट विन्ड्शील्ड देखनों को मिलेगा और साथ ही स्लिक HANDLAMP और एलईडी लाइट बार के साथ डिजाइन किया गया है यह केविन मे क्रीम कलर थीं है ,यह कार 4,6 और 7 सीट मे उपलब्ध (ग्लोबली )होगी लेकिन यह भारतीय बाजार मे 4 से 6 सीट वरीनत लाने की योजना है

कार की साइज:

लंबाई  5,130 मिमी
चौड़ाई 1,890 मिमी

उंचाई  1,945 मिमी
व्हीलबेस  3,000 मिमी

कितनी होगी इसकी कीमत ?

दूसरी पीढ़ी किबलेक्षुस लम की कीमत टोयोटा वेलफायर से अधिक होगी जिसकी कीमत 1.20 करोड़ से 2 करोड़ तक हो सकती है ,लेकिन प्राइस और फीचर के हिसाब से यह BMW7 को यह टक्कर दे सकती है

इस तारीख को हो सकती है लंच

इस कार को भारत मे 24 जनवरी 2024 को लंच किया जा सकता है

Leave a Comment