Triumph Scrambler 1200X: कीमती बाइक की सौंख रखने वाले बाइकर्स के लिए काफी खुशी की खबर है क्योंकि Triumph ने अपनी धमाकेदार बाइक भारतीय बाजार में लंच कर दिया है जिसकी कीमत 12.83 लाख बताई गई है
Scrambler 1200X फीचर्स
अगर इसकी डिजाइन और इंजन के बारे में बात करे , तो पिछली XC बाइक का सस्पेंशन दोनों सिरों पर adjustable था, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई Scrambler1200 X का सस्पेंशन केवल पीछे preload के लिए एडजस्टेबल है।
बाइक में राउंड टीएफटी डिस्प्ले मिलती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट आदि की सुविधा मिलती है। इस बाइक में 5 राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और बीस्पोक राइडर मिलते हैं।
इसके अलावा, एक IMU इनेबल कंट्रोल सिस्टम और ड्यूल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।
Scrambler 1200X इंजन
वहीं लॉन्च हुई नई मोटरसाइकिल में अधिकतम पावर आउटपुट के साथ 1,200cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड- कूल्ड इंजन है। 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। आपको बता दें कि बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Scrambler 1200X ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट में ABS और 2 पिस्टन निसिन कालीपर्स के साथ 225mm का सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है
Scrambler 1200 X colour Options
कलर ऑप्शन 1200 X को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प शामिल हैं।
Recent posts
- PM Vishwakarma Yojana 2024:जानिए विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन,पात्रता और लाभ के बारे मे |
- आ रहा Royal Enfield Classic 350 Bobber धमाकेदार फीचर्स के साथ
- 32MP Selfie Camera के साथ Moto G Stylus 5G 2024 हुआ लंच जानिए Specification ,Price
- आ रहा Vivo V40 Pro जानिए Specification
- दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y200 5G जल्द हो सकता है लॉन्च जानिए Specification