NEET UG 2024 Exam: अगर आप 12वीं पास करके मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए NEET UG की परीक्षा देनी होगी. NEET UG की परीक्षा के लिए कब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होगी
क्या है NEET?
NTA (National Testing Agency) ने 9 फरवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। Neet.ntaonline.in पर जा कर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी सभी मेडिकल संस्थानों में ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है. एक बार जब छात्र नीट पास कर लेते हैं, तो उन्हें सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल जायेगा।
NEET UG 2024 की कब आयोजित होगी परीक्षा
NEET UG 2024 5 मई (रविवार), 2024 को आयोजित किया जाएगा.
NEET UG का क्या है पेपर पैटर्न कितने मार्क्स की होगी परीक्षा होगी?
पिछले वर्षों के अनुसार परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की अवधि के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर को चार भागों zoology, Botany, chemistry और physics में बांटा गया है. प्रत्येक भाग में दो खंड हैं-
खंड a में 140 अंकों के लिए 35 प्रश्न हैं और खंड b में 40 अंकों के लिए 15 प्रश्न हैं. कुल 720 अंकों की परीक्षा आयोजित होगी. सभी प्रश्न MCQ होगे.
कैसे करें तैयारी?
वर्षों से के टॉपर्स ने NCERT Book से गहन अध्ययन करने और जो पढ़ रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करने और उसे समझने का सुझाव देते हैं. टॉपर्स का यह भी सुझाव है कि छात्रों को ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और शांत दिमाग से पेपर देना चाहिए.
कितनी होगी परीक्षा फीस
NEET Fees 2024:
जेनरल कैंडिडेट्स के लिए नीट की फीस 1700 रुपये, जेनरल-EWS और ओबीसी-एनसीएल के लिए 1600 रुपये, एससी/ एसटी/ PwBD/ थर्ड जेंडर के लिए 1000 रुपये है।
NEET UG Form 2024 में किन गलतियों से बचें?
नीट का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा। ध्यान रखें कि आप सिर्फ वही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दें जो आपके इस्तेमाल में है। क्योंकि एग्जाम से जुड़ी हर सूचना आपको उन्हीं पर दी जाएगी। ओटीपी भी इसी पर आएगा। एप्लिकेशन फॉर्म में हर जगह सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर आई ईमेल आईडी दें।
अलग-अलग नहीं।आपका रजिस्ट्रेशन एक ही बार होना चाहिए। किसी भी कारण से अगर दूसरा रजिस्ट्रेशन किया या दूसरा फॉर्म भरा, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।एनटीए ने अप्लाई करने के 3 स्टेप बताए हैं। पहला रजिस्ट्रेशन, दूसरा एप्लिकेशन फॉर्म भरना और तीसरा फीस पेमेंट।
अगर आपने सिर्फ फॉर्म भरकर सबमिट कर दिया, और तीसरा स्टेप पूरा करना रह गया, तो एप्लिकेशन मान्य नहीं होगा।NTA ने सख्ती से कहा है कि नीट एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अपनी फोटो और हस्ताक्षर का फॉर्मेट चेक कर लें।
Latest post
- PM Vishwakarma Yojana 2024:जानिए विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन,पात्रता और लाभ के बारे मे |
- आ रहा Royal Enfield Classic 350 Bobber धमाकेदार फीचर्स के साथ
- 32MP Selfie Camera के साथ Moto G Stylus 5G 2024 हुआ लंच जानिए Specification ,Price
- आ रहा Vivo V40 Pro जानिए Specification
- दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y200 5G जल्द हो सकता है लॉन्च जानिए Specification