Kaagaz 2:छतीश कौशिक की आखिरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज अनिल कपूर हुए भावुक।

Kaagaz 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक की आखरी फिल्म कागज 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।आपको बता दे की साथी कौशिक का निधन पिछले साल मार्च में हुआ था।आपको बता दे की इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था ,जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था। इसमें पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाया था लेकिन Kaagaz 2 में सतीश कौशिक ने मुख्य भूमिका निभाई है।kaagaz 2 को 1 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा साथ ही इस फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका निभाने वाले है।इस फिल्म की कहानी भी पिछले कुछ कहानी की तरह है जी

Kaagaz 2 trailor

Kaagaz 2 के ट्रेलर पोस्ट का भावुक हुए अनिल कपूर

अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर मूवी का ट्रेलर पोस्ट किया और साथ ही लिखे “यह फिल्म स्पेशल है यह मेरे दोस्त की आखरी फिल्म है।मैं किस्मत वाला हु की मैं उसे आखरी बार परफॉर्म करते हुए देख पाऊंगा ।यह सिर्फ एक मुद्दा भी वल्कि हर आदमी की भावनाएं है।इस फिल्म को 1 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज किया जा रहा है”

क्या बोले kaagaz 2 फिल्म के डायरेक्टर

फिल्म कागज 2 का निर्देशन वीके प्रकाश ने किया है।और इसका प्रोडक्शन सही सतीश कौशिक, गणेश जैन ,और रत्न जैन ने किया।रत्न जैन ने फिल्म के बारे में कहा”फिल्म का यूनिक प्वाइंट इसके मैसेज में है ,की अपना रास्ता बनाने के लिए दुसरो को मात रोको।

Kaagaz 2 ट्रेलर देख फैंस हुए खुश। जानिए क्या कहा?

kaagaz 2 trailor: credit YouTube

फिल्म का ट्रेलर और सतीश कौशिक की एक्टिंग देखने के बाद लोग अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. फैंस इस ट्रेलर को देखकर जहां दिवगंत एक्ट्रर को याद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस मुद्दो को बेहद सहज बताया है. एक यूजर कहता है, बहुत अच्छी कहानी और सतीश सर, आपको मिस करेंगे.’ वहीं एक ने लिखा ऐसी फिल्म, जिसे बनाना जरूरी था. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और दिल के करीब भी है.’

Recent Posts

Leave a Comment