Saitan teasure: थ्रिलर फिल्म ‘सैतान’ का टीजर रिलीज हुआ। आर माधवन का का खतरनाक रूप देखकर उड़े अजय देवगन के होश

अजय देवगन की आने वाली फिल्म सैतान का टीजर रिलीज हो गया है,टीजर में यह फिल्म काफी खतरनाक दिखाई पड़ रही है , यहा देखे फिल्म का पूरा ट्रेलर

Saitan movie: teaser (credit YouTube)

अजय देवगन का हर फिल्म कुछ न कुछ मजेदार कहानियां लेकर आती है. डायरेक्टर विकास बहल की ‘शैतान’ भी ऐसी ही फिल्म है. अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन जैसे तीन धुरंधर एक्टर्स का एक साथ आना ही इस बात का इशारा था कि ‘शैतान’ की कहानी बहुत मजेदार होने वाली है. अब इस फिल्म का टीजर आ गया है.सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ की पहली झलक देखने के बाद ही फिल्म देखने के जिज्ञासा हिलोरें मारने लगेगी. माधवन नेगेटिव रोल में नजर आ रहे है फिल्म के टीजर को देख कर फैंस में काफी एक्सिटमेंट है आधे से ज्यादा हिस्से में माधवन की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है

क्या है सैतान की पूरी कहानीTop south movies in hindi:आने वाली है 2024 मे साउथ की ये 4 जबरदस्त फिल्मे बॉलीवुड करेगा मुकाबला ?

‘शैतान’ के टीजर में ज्योतिका (क्रेडिट: यूट्यूब)माधवन की आवाज में नैरेशन आगे बढ़ता है- ‘एक खेल है खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है- मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना!’ अंत में माधवन के आधे चेहरे का क्लोज-अप है जो डर की लहर दौड़ा देने वाली हंसी हंसते नजर आते हैं. यहां देखिए ‘शैतान’ का टीजर:

कब आ रहा है

‘शैतान’?डायरेक्टर विकास बहल की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान‘ 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को ‘दृश्यम’ बनाने वाले मेकर्स ही लेकर आ रहे हैं. जहां अजय ‘शैतान’ में अपने रेगुलर मसाला किरदारों से अलग अंदाज में दिखेंगे, वहीं ज्योतिका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इस बीच उन्होंने साउथ में जमकर काम किया है. माधवन खुद अच्छे खासे गैप के बाद हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं और उन्हें देखकर ही लग रहा है कि वो एक और यादगार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.

Leave a Comment