2023 साउथ फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन 2024 मे आने वाली साउथ की ये 4 जबरदस्त फिल्मे देगी बॉलीवुड को टक्कर
साउथ की फिल्मे 2 इस समय लगातार बॉलीवुड को पीछे छोड़ती जा रही है2024 मे तमिल,कन्नड और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई सारी बड़ी -बड़ी फिल्मे पूरे भारत मे रिलीज की जाएगी |इसमें कुछ बॉलीवुड स्टार भी नजर आने वाले है |अगर पिछले कई साल की तुलना की जाय तो साउथ फिल्मों की लोकप्रियता को देखते हुए ये बात साफ है की हिन्दी फिल्मों को कड़ी टक्कर मिलने वाली वाली है |आए जानते है कौन है वो 10 साउथ की फिल्मे जो 2024 मे देगी बॉलीवुड को टक्कर
(1) कल्कि 2898 एडी
600 करोड़ रुपये के बजट मे बनी फिल्म कल्कि जिसके मुख रोल मे प्रभाष ,अमिताभ बछन और दीपिका पादुकोण तीनों की जोड़ी आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगी |आपको बता दे की इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्सईटेड है ,लेकिन इसके पहले दीपिका पादुकोण आपको फाइटर मे नजर आने वाली है |
आपको बता दे की यह फिल्म 12 जनवरी को आने वाली थी लेकिन किसी कारण से यह फिल्म को रोक गया था लेकिन यह अब कन्फर्म हो गया है की यह फिल्म 9 मई 2024 को रिलीज की जाएगी
(2) पुष्पा :द रूल
तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार अल्लु अर्जुन और राश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2021 मे सिनेमा घरों मे रिलीज हुई थी जो की काफी सुपर हिट रही थी |जिसको लेकर मेकर्स ने पुष्पा 2 बनाने का निर्णय लिया ,आपको बता दे यह फिल्म स्वतंत्र दिवस के सुबह अवसर पर 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों मे रिलीज की जाएगी |यह फिल्म पहले पार्ट से भी काफी बड़ी होगी ,इस फिल्म को 3 मिनट 15 सेकेंड का टीज़र रिलीज किया गया है
(3)देवारा
साउथ सपर स्टार जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 2024 की सबसे रोमांच वाली फिल्म साबित हो सकती है ,मेकर्स ने नए साल पर यह घोषणा की थी इस फिल का फर्स्ट लुक विडिओ 8 जनवरी को की जाएगी और यही हुआ इसका टीज़र रिलीज हो गया है जिसको दखने के बाद fans काफी खुस हुए
इस फिल्म की स्तर कास्ट की बात करे तो देवरा मे जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका मे नजर आने वाले है और साथ ही सैफ आली खान मुख्य विलेन के रूप मे देखने को मिल रहे है और साथ ही जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिका मे देखनों को मिलेगी |
आपको बता दे की इस फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर मे रिलीज किया जाएगा ,कथित तौर पर इसके निर्माता वीएफएक्स पर 140 करोड़ खर्च कर रहे है
(4) इंडियन 2
फिल्म अभिनेता कमाल हसन की आने वाली फिल्म इंडियन 2 सुर्खियों मे बनी हुई है ,साथ ही इस फिल्म आपको आमिर खान भी देखने को मिलेगे ,आपको बता दे इस फिल्म का टीज़र जारी कर दिया गया है |एसी के fans इसे लेकर काफी खुश है आपको बता दे की यह फिल्म 1996 मे आई इंडियन का दूसरा पार्ट है ,पर्डक्शन हाउस ने ट्वीट कर बताया की इस फिल्म के पहले झलक मे आपको आमिर खान नजर आयेगे
इस फिल्म की स्तर कास्ट की बात करे तो इसमे बॉबी सिम्हा ,सिद्धार्थ ,रकुल प्रीत सिंह ,प्रिय भवानी समेत कई स्टार्स नजर आयेगे ,इस फिल्म को अप्रैल 2024 मे रिलीज किया जाएगा
(5) कंगुआ
साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा का क्रेज उनके फैंस के बीच खूब देखने को मिलता है। इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही धमाका कर चुका है। कंगुवा में एनिमल के विलेन बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं