हीरो की ये पावरफूल और बेहतर लुक की ये बाइक मचाएगी धमाल ,रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर ,इस दिन होगी लंच 2024

Hero Maverick X440:दुनिया मे सबसे ज्यादा दो पहिया बाइक उत्पाद करने वाकई कंपनी hero अपनी नई बाइक Hero maverick X440लंच करने जा रही है ,कंपनी की ओर से बताया गया है की यह बाइक 23 जनवरी को बाजार मे उतारा जाएगा |

  • एच आकार के डैटाइम रनिंग लैम्प दिए गए है
  • 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा

हीरो मावरिक 440 की इस तरह होगी डिजाइन :मिली हुए जानकारी के अनुसार ,इसमें एच आकार की एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न सिग्नल के साथ एक गोल हैन्ड लैम्प मिलेगा

अन्य डिटेल्स मे बताया गया है की इसमें एक छोटा फ्रन्ट फेडर शामिल हैं ,जिसमे सबसे बड़ाआकर्षण X400 के साथ पेश की गई USD यूनिट के विपरीत ,फ्रन्ट मे टेलीसकोपे फोकर्स लगाया गया है

हीरो मैरविक 440 का कैसा होगा इंजन : मैरविक 440 अपने हार्ले सिबलिंग की तरह 440 CC सिंगल सिलिन्डर इंजन का उपयोग करेगा

हीरो मैवरिक 440: विशेषताएं

जैसा कि ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में पाया गया है, मोटरसाइकिल को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाएं होने की बात बताई गई है

कितनी होगी कीमत नई Maverick में को 23 जनवरी 2024 को लगभग 2 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की प्राइज में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment