6,000mAh Battery के साथ Moto G64 5G इस दिन होगा लांच जानिए पूरा Specification ,price

Moto G64 5G अपनी Market में नई फोन को लंच करने जा रहा है कंपनी ने इस फोन को 16 अप्रैल को भारत में लांच करने की घोषणा किया है ।साथ ही कंपनी ने इसके सभी specification का भी खुलासा किया है Moto G64 5G को 3 कलर ऑप्शन के साथ 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा।

Moto G64 5G Full Specification

Key Specs

RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7025
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera16 MP
Battery6000 mAh
Display6.5 inches (16.51 cm)

Colour Options & Storage

कंपनी के तरफ से बता गया है कि इस फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा जिसमे आइस लाइलैक, मिंट ग्रीन,और पर्ल ब्लू कोलो ऑप्शन के साथ आएगा। साथ ही इस को फोन दो वेरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। एक वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है तथा दूसरा 12GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है

Moto G64 5G Price

इसके प्राइस की बात की जाय जो कंपनी ने इसका प्राइस Moto G64 5G 12जीबी का प्राइस 20,999 रुपये हो सकता है। 

Processor & Display

Display

Display TypeIPS LCD
Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density405 ppi
Screen to Body Ratio (calculated)85.53 %
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz

अगर इसके प्रोसेसर की बात किया जाय यह ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7025 SoC पर काम करेगा।

Moto G64 5G में Android 14-आधारित My UX है। Android 15 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होने की पुष्टि की गई है। साथ ही इसके डिस्प्ले की बात की जी जाय इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Moto G64 5G

Connectivity &charging Support

अगर इसके बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट की बात की जाय Motorola ने Moto G64 5G में 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी है। इसका माप 161.56×73.82×8.89 mm और वजन 192 ग्राम है।

Moto G64 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है दिया गया है जो फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में उपलब्ध कनेक्टिविटी ऑप्शन में FM रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एक 3.5 mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह IP52-रेटेड बिल्ड के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

Leave a Comment